IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 108 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए हैं. इस मुकाबले में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. अब यह जोड़ी भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गई है. जिसने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Also Read
Ravindra Jadeja - #TeamIndia's spin-tastic sorcerer 🧙♂️#INDvsENG #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports #BazBowled pic.twitter.com/2AgB97la2V
— JioCinema (@JioCinema) January 25, 2024
अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने 54 टेस्ट मैचों में मिलकर कुल 501 विकेट निकाले थे. अब जडेजा-अश्विन ने 50 टेस्ट में ही 503 शिकार कर डाले और यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जहीर खान और हरभजन सिंह की जोड़ी है, जिसने 50 मैचों में 474 शिकार किए थे.
The Greatest spin duo in Test cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2024
- Ashwin & Jadeja. 🐐👑 pic.twitter.com/fU5ZdVYT3B
503- आर अश्विन - आर जड़ेजा (50 टेस्ट) *
501- अनिल कुंबले - हरभजन सिंह (54)
474- जहीर खान - हरभजन सिंह (59)
Ash & Miyan combine to provide #TeamIndia's third breakthrough 🔥
— JioCinema (@JioCinema) January 25, 2024
🎥 Zak crawls back to the dugout as 🇮🇳 pile up the pressure. Keep watching #INDvsENG thriller LIVE only on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 🎬#BazBowled #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/KTVxpwxKkk
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. ओपनर जैक क्राउली और बेन डेकत ने बढ़िया शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. डकेत 35 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने. फिर जडेजा ने ओली पॉप को 1 रन पर चलता किया. इसके बाद अश्विन ने ओपनर जैक क्राउली को 20 रनों के स्कार पर पवेलियन भेजा. फिलहाल इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं.