IND vs ENG 1st Test: अद्भुत...इस शख्स ने बना दी लाइव मैच की पेंटिंग, हैदराबाद स्टेडियम का दिखा खूबसूरत नजारा

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान एंडी ब्राउन नाम के शख्स ने एक शानदार पेंटिंग बनाई है. 

Bhoopendra Rai

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 421 रन बनाए हैं. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी (246) के आधार पर अब 175 रनों की लीड ले ली है. इन दो दिनों में जहां खिलाड़ियों ने मैदान में बढ़िया खेल दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ मैदान के बाद एक कलाकार ने अपनी कला का अद्भुत नजारा पेश किया.

कुलदीप यादव भी हुए फैन

खेल के पहले दिन भी उन्होंने स्टेडियम की पेंटिंग बनाई थी. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव भी उनके पास पहुंचे थे. उन्होंने हाथ में पेंटिंग लेकर सेल्फी भी निकलवाई थी. इस फोटो को IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने पोस्ट भी किया था. 

पेंटिंग में क्या-क्या दिखा?

एंडी ब्राउन की पेटिंग में दिख रहा है कि खिलाड़ी मैदान पर एक्शन मोड में हैं. कोई बॉलिंग कर रहा है. कोई फील्डिंग के लिए एक्टिव है. बल्लेबाज बल्ला घुमा रहा है. इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.