IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 421 रन बनाए हैं. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी (246) के आधार पर अब 175 रनों की लीड ले ली है. इन दो दिनों में जहां खिलाड़ियों ने मैदान में बढ़िया खेल दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ मैदान के बाद एक कलाकार ने अपनी कला का अद्भुत नजारा पेश किया.
Also Read
Hyderabad Stadium painting in front of the Hyderabad Stadium while the match is going. 🏟️pic.twitter.com/OStBEnI1TW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024
इस शख्स ने स्टेडियम में खड़े होकर लाइव मैच की पेंटिंग बना डाली. जिसमें स्टेडियम में शानदार नजारा दिखा है. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लाइव मैच के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पेटिंग बनाने वाले शख्स का नाम एंडी ब्राउन है, जो ब्रिटेन के आर्टिस्ट हैं.
Two of the best artists in one frame 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) January 25, 2024
Kuldeep Yadav 🤝 Andy Brown 🏏🎨#INDvENG pic.twitter.com/YmMxHwPWly
खेल के पहले दिन भी उन्होंने स्टेडियम की पेंटिंग बनाई थी. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव भी उनके पास पहुंचे थे. उन्होंने हाथ में पेंटिंग लेकर सेल्फी भी निकलवाई थी. इस फोटो को IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने पोस्ट भी किया था.
एंडी ब्राउन की पेटिंग में दिख रहा है कि खिलाड़ी मैदान पर एक्शन मोड में हैं. कोई बॉलिंग कर रहा है. कोई फील्डिंग के लिए एक्टिव है. बल्लेबाज बल्ला घुमा रहा है. इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.