IND vs ENG 1st Test 2nd Day: सेंचुरी से चूके जायसवाल-राहुल, जडेजा ने संभाला मोर्चा, स्कोर 309/5
IND vs ENG 1st Test 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशनल चल रहा है.
IND vs ENG 1st Test 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशनल चल रहा है. टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और केएस भरत क्रीज पर हैं. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए राहुल 86 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने.
टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा
- रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए.
- अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 शिकार किए थे
इंग्लैंड के लिए इन खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था
- कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे.
- जॉनी बेयरस्टो ने 37 जबकि बेन डकेत ने 35 रनों का योगदान दिया था.
दोनों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड.