menu-icon
India Daily

IND vs ENG 1st Test 2nd Day: सेंचुरी से चूके जायसवाल-राहुल, जडेजा ने संभाला मोर्चा, स्कोर 309/5

IND vs ENG 1st Test 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशनल चल रहा है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG 1st Test 2nd Day

हाइलाइट्स

  • बाएं हाथ के तूफानी बैटर यशस्वी जायसवाल आज अपना शतक पूरा कर सकते हैं.

IND vs ENG 1st Test 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशनल चल रहा है. टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और केएस भरत क्रीज पर हैं. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए राहुल 86 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने. 

पहली पारी में टीम इँडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल 80, श्रेयस 35, शुभमन 23 और रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद, जैक लीच और जो रूट ने 1-1 विकेट निकाला है. शुक्रवार को भारत ने 119/1 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई थी. अब वह एक बड़ी लीड लेना चाह रही है ताकि इँग्लैंड को दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट किया जा सके. 

पहले दिन का लेखा जोखा...

इंग्लैंड ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने स्टंप तक 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे. अभी वह 127 रनों से पीछे है. भारत के लिए क्रीज पर ओपनर यशस्वी जायसवाल 70 गेंद 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 43 गेंदों मे 14 रन पर नाबाद हैं. 

शतक पूरा करेंगे जायसवाल? गिल पर होगी सबकी नजर

विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे ओपनर यशस्वी जायसवाल आज अपना शतक पूरा करने और टीम को मजबूत कंडीशन में पहुंचाने के इरादे से मैदान में होंगे. वहीं शुभमन गिल भी बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. उधर इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द विकेट लेने की फिराक में होगी, क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स जानते हैं कि अगर जायसवाल को आउट नहीं किया तो वह बहुत घातक साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह इस फॉर्मेट को भी वनडे की तरह खेलते हैं.

पहले दिन का लेखा जोखा

  • इंग्लैंड ने टॉस जीता था और बैटिंग करते हुए 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई.
  • भारत ने जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं.
  • यशस्वी जायसवाल 76 और शुभमन गिल 14 रन पर नाबाद लौटे.
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए.
  • अभी टीम इंडिया इस मुकाबले में इंग्लैंड से सिर्फ 127 रन पीछे है.

टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

  1. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए.
  2. अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 शिकार किए थे

इंग्लैंड के लिए इन खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था

  • कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे.
  • जॉनी बेयरस्टो ने 37 जबकि बेन डकेत ने 35 रनों का योगदान दिया था.

दोनों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड.