IND vs ENG 1st Test 2nd Day: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशनल चल रहा है. टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और केएस भरत क्रीज पर हैं. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए राहुल 86 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने.
Also Read
MAXIMUM x 2 💥@klrahul dealing in sixes in Hyderabad 😎
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kKWTX2mNhV
पहली पारी में टीम इँडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल 80, श्रेयस 35, शुभमन 23 और रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद, जैक लीच और जो रूट ने 1-1 विकेट निकाला है. शुक्रवार को भारत ने 119/1 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई थी. अब वह एक बड़ी लीड लेना चाह रही है ताकि इँग्लैंड को दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट किया जा सके.
इंग्लैंड ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने स्टंप तक 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे. अभी वह 127 रनों से पीछे है. भारत के लिए क्रीज पर ओपनर यशस्वी जायसवाल 70 गेंद 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 43 गेंदों मे 14 रन पर नाबाद हैं.
विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे ओपनर यशस्वी जायसवाल आज अपना शतक पूरा करने और टीम को मजबूत कंडीशन में पहुंचाने के इरादे से मैदान में होंगे. वहीं शुभमन गिल भी बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. उधर इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द विकेट लेने की फिराक में होगी, क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स जानते हैं कि अगर जायसवाल को आउट नहीं किया तो वह बहुत घातक साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह इस फॉर्मेट को भी वनडे की तरह खेलते हैं.
4⃣ Bowlers
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
4⃣ Dismissals
💬 💬 Jasprit Bumrah, R Ashwin, Ravindra Jadeja & Axar Patel pick their favourite
Which one is your pick❓#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @ashwinravi99 | @imjadeja | @akshar2026 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7fObot6HGP
B. O. O. M 🎯
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
Absolute Cracker ⚡️ ⚡️@Jaspritbumrah93 🤝 Timber Strike
Relive that wicket 🎥 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sMHBIryZ5H
इंग्लैंड के लिए इन खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड.