नागपुर में टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. भारत से शुभमन गिल ने 87 रन की पारी खेली. हालांकि गिल शतक से चूक गए. श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए.
शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए. वे 96 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े. साकिब महमूद ने उनको जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा से वनडे में अच्छी इनिंग की उम्मीद थी, लेकिन फिर से उन्होंने निराश किया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वे सिर्फ 7 गेंदों में 2 रन बना सके. उनको शाकिब महमूद ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया.
हर्षित राणा का तूफान
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू करते हुए तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने जोस बटलर और जेकब बेथेल के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 248 रन पर समेट दिया.
भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारत ने अनुशासित गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण की बदौलत वापसी की. राणा (53 रन पर तीन विकेट) और अनुभवी रविंद्र जडेजा (26 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 47.4 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बटलर (52) और बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (43) ने भी उपयोगी पारी खेली.
एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे राणा के पहले ही ओवर में सॉल्ट ने दो चौके मारे और फिर छठे ओवर में इस तेज गेंदबाज पर तीन छक्कों और दो चौकों से 26 रन बटोरे. कप्तान रोहित शर्मा ने रन गति पर अंकुश लगाने के लिए गेंद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (38 रन पर एक विकेट) को थमाई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने हालांकि आक्रामक रवैया जारी रखा और बेन डकेट (32) ने अक्षर पर लगातार दो चौके मारे.
इंग्लैंड की टीम हालांकि जब मजबूत स्थिति में पहुंचती दिख रही थी तब दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के कारण श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने सॉल्ट को रन आउट कर दिया. राणा के ओवर में 26 रन बनाकर इंग्लैंड ने लय हासिल की थी जब उनके पारी के चौथे ओवर में दो विकेट से भारत ने वापसी की.