भारत ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से धो दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मैच में अक्षर पटेल ऊपर बल्लेबाजी करने आए. ये टीम इंडिया का एक मास्टरस्टोर साबित हुआ.
मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे पहले से पता था कि लेफ्ट-राइट कॉम्बो की वजह से मुझे प्रमोशन मिल सकता है. हमने पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उस समय गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. हम बस सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाहते थे. पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ था. मुझे लगा कि उन्होंने अपनी गति में अच्छा बदलाव किया और टर्न लिया. अगर हमने भी ऐसा किया होता तो हमें और अधिक टर्न मिल सकता था. अक्षर ने महज 47 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 6 चौके शामिल हैं.
टीम इंडिया का मास्टरस्टोक
भारत के दो विकेट जल्दी गिर गए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच लंबी साझेदारी हुई. इसके बाद श्रेयस अय्यर के आउट होने का बाद जब इंग्लैंड की टीम सेलीब्रेट कर रही थी तभी एक ऐसे बल्लेबाज ने मैदान पर कदम रखा जिसको देखकर इंग्लिश कप्तान हैरान रह गए. ये बल्लेबाज अक्षर पटेल थे. उन्हें के एल राहुल से ऊपर भेजा गया. नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया 6 फुट 3 इंच के अक्षर पटेल को जिनकी बल्लेबाजी ने भारत की जीत को आसान कर दिया.
शुभमन गिल की क्लासी बैटिंग
शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए. वे 96 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े. साकिब महमूद ने उनको जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा से वनडे में अच्छी इनिंग की उम्मीद थी, लेकिन फिर से उन्होंने निराश किया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वे सिर्फ 7 गेंदों में 2 रन बना सके. उनको शाकिब महमूद ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया.