IND vs BAN Test: आखिर क्यों टेस्ट से कट गया श्रेयस अय्यर का पत्ता? ये है बड़ी वजह

IND vs BAN Test: टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं बना सके. इसके पीछे उनका खराब फॉर्म बड़ी वजह माना जा रहा है. पिछले 1 साल से अय्यर कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए हैं. जानिए

Twitter
Bhoopendra Rai

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली. वनडे विश्व कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने  वाले अय्यर एक वक्त टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पिछला एक साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा. ये वही अय्यर हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक ठोक मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था, ऐसे में जानना जरूरी है कि अच्छी शुरुआत के बाद आखिर क्यों रेड बॉल फॉर्मेट से अय्यर का पत्ता कट गया है.
 
चोट ने परेशान किया, फिर बीसीसीआई ने झटका दे दिया

दरअसल, श्रेयस अय्यर के लिए पिछला 1 साल ठीक नहीं था. वनडे विश्व कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अय्यर की बुरा दौर शुरू हुआ. चोट के चलते वो अधिकतर वक्त मैदान से बाहर रहे. उन्हें बैक में समस्या थी. अय्यर के करियर का ग्राफ इसलिए भी नीचे गिर गया, क्योंकि बीसीसीआई ने उन पर डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने के चलते एक्शन लिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. हैरानी की बात ये था कि अय्यर के साथ यह सब कुछ 2023 के वनडे विश्व कप में धांसू प्रदर्शन के बाद हुआ था.

वनडे विश्व कप 2023 में मचाई थी तबाही

वनडे विश्व कप 2023 में अय्यर ने बल्ले से तबाही मचाई थी. वो ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने थे जिन्होंने टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए थे. उनके बल्ले से 11 पारियों में 66.25 की औसत और 113.24 की स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 530 रन निकले थे.

टेस्ट में आते ही छा गए थे, फिर हालत हुई खराब

श्रेयस अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वो आते ही छा गए थे. पहले हगी मैच में उन्होंने शतक (105) बनाया और दूसरी पारी में 65 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. फिर अगले 13 महीनों तक वो बढ़िया फॉर्म में रहे. टेस्ट करियर की पहली 12 पारियों में अय्यर ने 56 की औसत से 1 शतक और 5 फिफ्टी जमाते हुए 624 रन बनाए थे, लेकिन 2023 के बाद से ही अय्यर का प्रदर्शन खराब होता गया.

कहां चूक गए अय्यर?

अय्यर छोटी गेंदों पर अपना विकेट देते गए. यही वजह है कि साल 2023 से लेकर अब तक अय्यर ने टेस्ट में एक भी फिफ्टी नहीं ठोकी है. पिछली 11 पारी में 17 की औसत के साथ कुल 187 रन बनाए हैं. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 2 और 13 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में भी वो 27 और 29 रन बनाकर आउट हुए. तभी शुभमन गिल ने 91, 38, फिर नाबाद 52 और 110 रन ठोक टीम में जगह पक्की कर ली. इसी साल मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान और केएल राहुल ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपना दावा मजबूत किया, लिहाजा अय्यर का पत्ता कट गया है.

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर कैसा है?

श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट की 24 पारियों में कुल 811 रन किए हैं. उनका औसत 36.86 का है. वो एक शतक और 5 फिफ्टी जमा चुके हैं. वनडे के 62 मैचों में उनके नाम 47.47 की औसत से 2421 रन हैं. जिनमें 5 शतक और 18 फिफ्टी शामिल हैं. टी20 के 51 मैचों में 30.67 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट में 8 फिफ्टी जमा चुके हैं.