menu-icon
India Daily

'खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते', Team India का बॉलिंग कोच बनते ही मोर्ने मोर्कल ने बताया अपना प्लान

Morne Morkel: मोर्ने मोर्केल ने टीम इंडिया में अपनी भूमिका पर कहा 'मैं जानता हूं कि हमसे जीत की उम्मीद होगी और सौभाग्य से जब मैं खेला करता था तब मुझे इसका अनुभव है. मैं अपने उस अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा.'

auth-image
Edited By: India Daily Live
Morne Morkel
Courtesy: Twiiter

Morne Morkel: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होना है. टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस दौरे पर नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. प्रैक्टिस सेशन से टीम इंडिया की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मोर्केल भी खिलाड़ियों के साथ नजर आए. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद मोर्केल को बॉलिंग कोच चुना गया है. टीम से जुड़ते ही मोर्केल ने बताया कि वो क्या करने वाले हैं.

बीसीसीआई टीवी से मोर्कल ने अपनी भूमिका और योगदान पर कहा 'यहां एक ऐसी व्यवस्था है जो अपने आप संचालित होती है. इसलिए इसे सुरक्षित रखना और छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना ही लक्ष्य होगा.'

क्या करने वाले हैं मोर्केल?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्कल को लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बैटर विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह हमेशा अपने-अपने विभाग में मोर्चा संभालेंगे और उनका काम उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह देना होगा.



हम भाग्यशाली हैं- मोर्ने मोर्कल

मोर्ने मोर्कल ने आगे बताया कि 'हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे. हमारी जिम्मेदारी उनका समर्थन करना और उन्हें सर्वोत्तम सलाह देना है जो हम दे सकते हैं.' मोर्केल भारतीय खिलाड़ियों का पेशेवर रवैया देख खुश हैं, उन्होंने बताया कि 'यह अच्छा संकेत है, उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे.'

खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है

मोर्केल का पहला मिशन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतना है. इसके लिए वो टीम के साथ पहले से ही तालमेल बैठा लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है. मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल के कारण मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं. खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छे संबंध बनाना बेहद महत्वपूर्ण होता है.



12 साल क्रिकेट खेला, पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रहे चुके

मोर्ने मोर्कल ने 12 साल तक साउथ अफ्रीका के लिए धमाल मचाया. उन्होंने 2006 में डेब्यू किया और 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. वो नवंबर 2023 तक पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

कैसा रहा मोर्ने मोर्कल का करियर?

मोर्ने मोर्कल ने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया. कुल 86 टेस्ट में 309 विकेट लिए. 117 वनडे इंटरनेशनल में 188 विकेट, जबिक 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 शिकार किए हैं.