Morne Morkel: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होना है. टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस दौरे पर नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. प्रैक्टिस सेशन से टीम इंडिया की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मोर्केल भी खिलाड़ियों के साथ नजर आए. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद मोर्केल को बॉलिंग कोच चुना गया है. टीम से जुड़ते ही मोर्केल ने बताया कि वो क्या करने वाले हैं.
⏪ Feeling after being named Bowling Coach
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
🏏 Goals for an exciting home season
🍲 Savouring Indian Food 😃
𝗜𝗻𝘁𝗿𝗼𝗱𝘂𝗰𝗶𝗻𝗴 #𝗧𝗲𝗮𝗺𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗕𝗼𝘄𝗹𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 - 𝗠𝗼𝗿𝗻𝗲 𝗠𝗼𝗿𝗸𝗲𝗹 🙌 - By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #INDvBAN | @mornemorkel65 | @IDFCFIRSTBank
हम भाग्यशाली हैं- मोर्ने मोर्कल
मोर्ने मोर्कल ने आगे बताया कि 'हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे. हमारी जिम्मेदारी उनका समर्थन करना और उन्हें सर्वोत्तम सलाह देना है जो हम दे सकते हैं.' मोर्केल भारतीय खिलाड़ियों का पेशेवर रवैया देख खुश हैं, उन्होंने बताया कि 'यह अच्छा संकेत है, उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे.'
खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है
मोर्केल का पहला मिशन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतना है. इसके लिए वो टीम के साथ पहले से ही तालमेल बैठा लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है. मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल के कारण मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं. खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छे संबंध बनाना बेहद महत्वपूर्ण होता है.
A new era of Indian cricket 🏏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 14, 2024
FULL STORY 👉 https://t.co/rIUM0VifyY pic.twitter.com/yQDM3ELmP1
12 साल क्रिकेट खेला, पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रहे चुके
मोर्ने मोर्कल ने 12 साल तक साउथ अफ्रीका के लिए धमाल मचाया. उन्होंने 2006 में डेब्यू किया और 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. वो नवंबर 2023 तक पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.
कैसा रहा मोर्ने मोर्कल का करियर?
मोर्ने मोर्कल ने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया. कुल 86 टेस्ट में 309 विकेट लिए. 117 वनडे इंटरनेशनल में 188 विकेट, जबिक 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 शिकार किए हैं.