IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं. 13 सितंबर को टीम के खिलाड़ी ने चेन्नई में जमकर पसीना बहाया. यहां कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह भी नजर आए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम की प्रैक्टिस की फोटोज एक्स पर शेयर की हैं.
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, टीम के बाकी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ दिखाई दे रहे हैं. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन की तैयारी कर रहे हैं. यश दयाल को भी प्रैक्टिस करते देखा गया है. ऋषभ पंत ने बैटिंग में दो-दो हाथ किए.
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
भारतीय टीम को 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट खेलना है. इस सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हो गया था. अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 13 सितंबर को ही सुबह 4 बजे की फ्लाइट से लंदन से चेन्नई पहुंचे थे. एयरपोर्ट से निकलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रोहित शर्मा का भी चेन्नई पहुंचते हुए वीडियो सामने आया था.
🧵 Snapshots from #TeamIndia's training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
रोहित शर्मा और विराट कोहली से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम बस पर चढ़ते देखा गया था. कुल मिलाकर सभी प्लेयर्स ने टीम को ज्वाइन कर लिया है.
#INDvBAN pic.twitter.com/mANaHvfLfN
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट- 19 सितंबर, चेन्नई
दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर, कानपुर