'मेरे लिए वो लगान के आमिर खान हैं', रोहित शर्मा को लेकर युवा क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Sarfaraz Khan on Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में जलवा दिखाने को तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए क्या कहा...

Twitter
India Daily Live

Sarfaraz Khan on Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई टेस्ट शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया नेट्स में खूब प्रैक्टिस कर रही है. इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खासियत का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि रोहित टीम में नए खिलाड़ियों के साथ कभी भी जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते. वो बड़े भाई की तरह सपोर्ट करते हैं.

सरफराज खान ने इसी साल फरवरी में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 3 मैचों में उन्होंने 79.37 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे. डेब्यू में सरफराज के बल्ले से 66 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी निकली थी, जिसके दम पर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

क्या बोले सरफराज खान?

सरफराज खान ने हाल में जियो सिनेमा को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की. सरफराज ने रोहित को बेहद सिंपल और सरल करार दिया. उन्होंने कहा रोहित शर्मा दूसरों से जुदा हैं, क्योंकि वो आपको सहज महसूस कराते हैं. हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं. मुझे उनके साथ खेलना अच्छा लगता है. वह कभी भी आपके साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते. वह एक सकारात्मक व्यक्ति हैं.

मेरे लिए वह लगान के आमिर खान हैं- सरफराज खान

सरफराज खान ने स्वीकार किया है कि रोहित शर्मा का खेल देखकर उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. सरफराज ने बताया 'जिस तरह से वह बोलते हैं, उससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. लगान मेरी पसंदीदा फिल्म है उसमें जिस तरह से आमिर खान अपनी टीम को इकट्ठा करते हैं, रोहित भाई मुझे उसकी याद दिलाते हैं. मेरे लिए वह लगान के आमिर खान हैं. ऐसा लगता है कि वह आपके परिवार का हिस्सा हैं.

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली , केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल