IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी की नजर रवींद्र जडेजा पर रहने वाली है. बाएं हाथ के इस दिग्गज स्पिनर ने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जिताने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं चुने गए थे. अब टेस्ट में वो दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. अगर चेन्नई की पिच पर जडेजा का जादू चल गया तो वो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
🧵 Snapshots from #TeamIndia's training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
6 विकेट लेते ही टीम इंडिया के लिए इतिहास रचेंगे रवींद्र जडेजा
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने के करीब हैं. उन्हें 6 विकेट की जरूरत है. अगर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महज 6 विकेट ले लिए तो वो 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे. उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अब इस लिस्ट में जडेजा 300 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हो सकते हैं.
Ravindra Jadeja is closing in on 300 Test wickets and he's already gone past the 3,000 run-mark in Test cricket.
— Cricket.com (@weRcricket) September 11, 2024
What an achievement that'll be for Jadeja👏
Question: Who was Jadeja's first Test wicket?#TeamIndia | #IndianCricketTeam pic.twitter.com/wm8JJqwZWv
रवींद्र जडेजा अनोखा रिकॉर्ड बनाने के करीब
300 विकेट लेकर जडेजा एक अनोखा रिकॉर्ड बना लेंगे. वो 300 विकेट के साथ दुनिया के दूसरे ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे. उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही ऐसा कर पाए हैं. जडेजा अब तक टेस्ट में 3036 रन बना चुके हैं. अब वो 300+ विकेट और 3000+ रन का डबल पूरा करने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर बनेंगे.
टेस्ट में 3 हजार रन और 290 प्लस विकेट लेने वाले स्पिनर्स