menu-icon
India Daily

IND vs BAN Test: अनोखा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर रवींद्र जडेजा, बस चटकाने होंगे 6 विकेट

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर में होगा. इस सीरीज में रवींद्र जडेजा के पास कमाल करने का मौका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ravindra Jadeja
Courtesy: Twitter

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी की नजर रवींद्र जडेजा पर रहने वाली है. बाएं हाथ के इस दिग्गज स्पिनर ने टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जिताने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं चुने गए थे. अब टेस्ट में वो दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. अगर चेन्नई की पिच पर जडेजा का जादू चल गया तो वो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

रवींद्र जडेजा 2012 से ही टेस्ट खेल रहे हैं. पिछले 12 सालों में इस स्टार ऑलराउंडर ने टीम के लिए अकेले के दम पर कई मैच जिताए हैं. अब तक 72 टेस्ट में वो 294 विकेट लेने के साथ 3036 रन भी बना चुके हैं. जडेजा के बल्ले से टेस्ट में 4 शतक और 20 फिफ्टी निकलीं. नीचे जानिए वो कौन से 2 रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं.



6 विकेट लेते ही टीम इंडिया के लिए इतिहास रचेंगे रवींद्र जडेजा

बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने के करीब हैं. उन्हें 6 विकेट की जरूरत है. अगर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महज 6 विकेट ले लिए तो वो 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे. उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अब इस लिस्ट में जडेजा 300 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हो सकते हैं.



रवींद्र जडेजा अनोखा रिकॉर्ड बनाने के करीब

300 विकेट लेकर जडेजा एक अनोखा रिकॉर्ड बना लेंगे. वो 300 विकेट के साथ दुनिया के दूसरे ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे. उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही ऐसा कर पाए हैं. जडेजा अब तक टेस्ट में 3036 रन बना चुके हैं. अब वो 300+ विकेट और 3000+ रन का डबल पूरा करने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर बनेंगे.

टेस्ट में 3 हजार रन और 290 प्लस विकेट लेने वाले स्पिनर्स

  1. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 154 मैचों में 3154 रन बनाए और 708 विकेट लिए.
  2. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)-  113 मैचों में 4531 रन बनाए और 362 विकेट लिए.
  3. रविचंद्रन अश्विन- (भारत)- 100 टेस्ट मैचों में 3309 रन बनाए और 516 शिकार किए.
  4. रवींद्र जडेजा (भारत)- 100 टेस्ट मैचों में 3036 रन बनाए और 294 विकेट लिए.