IND vs BAN Test: R Ashwin के पास नाथन लायन को पछाड़ने का मौका, बस चटकाने होंगे इतने विकेट
India vs Bangladesh Series: टीम इंडिया के आर अश्विन के पास टेस्ट विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन से आगे निकलने का मौका है.
India vs Bangladesh Series: भारत और बांग्लादेश के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. पहला मैच 19 सितंबर से होगा. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन घरेलू मैदान पर जलवा दिखाने को बेताब हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार स्पिनर नाथन लायन को पछाड़ने का बढ़िया मौका है.
ऑस्ट्रेलिया ऑफ स्पिनर नाथन लायन के नाम फिलहाल 129 टेस्ट में 530 विकेट हैं, वहीं अश्विन 100 टेस्ट में 516 विकेट चटका चुके हैं. अगर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 विकेट ले लिए तो वो लायन से आगे निकल जाएंगे. ऐसा करते ही वो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में चौथे सफल स्पिनर बन जाएंगे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन नंबर एक पर हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
1. मुथैया मुरलीधरन- श्रीलंका के इस स्पिनर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. वो अब तक 133 मैचों में 800 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं.
2. शेन वॉर्न- ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज लेग स्पिनर वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट खेले और 708 शिकार किए हैं.
3. अनिल कुबंले- भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट निकाले हैं. 74 रन देकर 10 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
4. नाथन लायन- ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार स्पिनर ने 129 टेस्ट में 530 शिकार किए हैं. 50 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
5. रविचंद्रन अश्विन- टीम इंडिया के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 100 टेस्ट में 516 शिकार किए हैं. 59 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट 28 सितंबर से शुरू होगा, जो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 अक्टूबर तक चलने वाला यह टेस्ट रोमांचक होने वाला है, क्योंकि यह मैच तय करेगा सीरीज किसने जीती.