IND vs BAN T20I: पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहेंगे यह 2 खिलाड़ी!, जानें वजह
IND vs BAN T20I: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब टी20 (IND vs BAN) की बारी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है.
IND vs BAN T20I: टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होने जा रही है. पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं. इस सीरीज में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें शायद पूरी सीरीज में खेलने का मौका न मिले और उन्हें बेंच पर बैठना पड़े. आइए जानते हैं इन 2 खिलाड़ियों के बारे में.
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनकी खेलने की संभावना कम है, क्योंकि संजू सैमसन टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं, ऐसे में जितेश का किसी भी मैच में खेलने का मौका कम नजर आ रहा है. टीम इंडिया में पहले से ही कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो विकेटकीपर जितेश के अलावा अन्य भूमिकाओं में ज्यादा अनुभवी हैं.
2. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को तीन साल बाद टीम में चुना गया है, लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है. बताया जा रहा है कि स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को प्राथमिकता दी जाएगी. सुंदर अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं, जबकि रवि बिश्नोई के पास कई तरह की गेंदबाजी वैरिएशंस हैं.
टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs BAN T20I Series)
पहला टी20 मैच- 6 अक्टूबर, ग्वालियर दूसरा टी20 मैच- 9 अक्टूबर, दिल्ली तीसरा टी20 मैच- 12 अक्टूबर, हैदराबाद
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या/शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.