menu-icon
India Daily

IND vs BAN T20I: बदकिस्मती के शिकार हुए ये 5 स्टार, चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका

IND vs BAN T20I Team India Squad: हम आपके लिए उन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे. अच्छा प्रदर्शन होने के बाद भी उन्हें दरकिनार किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ishan Kishan, Shreyas Iyer
Courtesy: Twitter

IND vs BAN T20I Team India Squad: टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 28 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2024 में कमाल करने वाले युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. इस सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें जगह नहीं मिल पाई, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन बढ़िया रहा था.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

1. ईशान किशन


बाएं हाथ के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर चयनकर्ताओं की अनदेखी का शिकार होना पड़ा. हाल में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 2 शतक भी जमाए थे. पहला शतक बुची बाबू टूर्नामेंट में आया था, फिर दलीप ट्रॉफी में भी शानदार सेंचुरी जमाई थी. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर किशन ने टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई.



2. रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके खेल में तकनीक और आक्रमण का बेहतरीन तालमेल देखा जाता है, खासकर टॉप ऑर्डर में उनकी स्थिरता टीम के लिए अहम होती है. बावजूद इसके उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया. फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ चयनकर्ताओं से यह सवाल जरूर पूछना चाहेंगे कि गायकवाड़ को आखिर क्यों नजरअंदाज किया गया.

3. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को भी लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. भले ही उनके हालिया घरेलू प्रदर्शन में कोई खास दम न हो, लेकिन आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था. मिडिल ऑर्डर में अय्यर की बल्लेबाजी टीम को स्थिरता देती है, और वह बड़े स्कोर बनाने में भी सक्षम हैं. यह सीरीज उनके लिए फॉर्म में वापसी का एक बेहतरीन मौका हो सकती थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में नहीं चुना.

4. आवेश खान

मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम में स्थायी जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट्स और आईपीएल में शानदार खेल दिखाया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. आवेश खान की प्रतिभा को देखकर यह समझ पाना मुश्किल है कि चयनकर्ता उन्हें क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं.

5. खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व खिलाड़ियों में थे, लेकिन इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. खलील ने जिंबाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.