Champions Trophy 2025

Ind Vs Ban: तूफान मचाने के बाद पवेलियन लौटे पंत, खेली धमाकेदार पारी

Ind Vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. क्योंकि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनाव किया है. हिटमैन रोहित शर्मा पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे. उन्होंने टॉस के बाद कहा कि हम जो चाहते थे हमें वही मिला है. इस मुकाबले को जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ही जरूरी है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकती है.

@RishabhPant17

Ind Vs Ban: ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 36 रन बनाए. पंत की इस पारी में 2 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके शामिल थे. विराट कोहली के आउट होने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला था. लेकिन वह अपनी पारी को अर्धशतक में नहीं तब्दील कर पाए. टीम इंडिया इस समय 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 15 रन पर है. 

 

अब तक क्या क्या हुआ

विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर चुका है. विराट कोहली आज शानदार फार्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने 28 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि आज विराट कोहली अंत तक खेलेंगे लेकिन तंजीम हसन ने उन्हें चलता किया. 

विराट कोहली का छक्का देखा क्या?

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश टीम की प्लेइंग 11- तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो  (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान    

भारतीय टीम अपने ग्रुप में अभी दूसरे वन पर है. अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के और भी करीब पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट भारत से ज्यादा है. अगर आज भारत बड़े अंतर से जीत हासिल करता है तो उसके रन रेट में भी सुधार होगा. ऐसे में जरूरी है कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के सामने एक बड़ा टारगेट देना होगा.