Ind Vs Ban: ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 36 रन बनाए. पंत की इस पारी में 2 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके शामिल थे. विराट कोहली के आउट होने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला था. लेकिन वह अपनी पारी को अर्धशतक में नहीं तब्दील कर पाए. टीम इंडिया इस समय 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 15 रन पर है.
विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर चुका है. विराट कोहली आज शानदार फार्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने 28 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि आज विराट कोहली अंत तक खेलेंगे लेकिन तंजीम हसन ने उन्हें चलता किया.
विराट कोहली का छक्का देखा क्या?
विराट कोहली बांग्लादेश गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं. लीग मैच और सुपर 8 के पहले मुकाबले में न चल पाने विराट कोहली आज छक्कों की बौछार कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 3 जबरदस्त छक्के जड़े हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है. गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के चक्कर में हिटमैन जेकर अली को कैच थमा बैठे. हालांकि, जाने से पहले रोहित ने बांग्लादेश की बखिया उधेड़ दी. कप्तान ने 11 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली. उन्हें शाकिब अल हसन ने चलता किया. शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अब विराट कोहली और ऋषभ पंत के कंधों पर जिम्मेदारी है.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 8 का मुकाबला शुरू हो चुका है. टॉस का सिक्का बांग्लादेश के पलझे में गिरा. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है. भारतीय टीम को अब स्कोरबोर्ड पर रनों का अंबार लगाना होगा. रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं, बांग्लादेश ने एक बदलाव किया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह जो चाहते थे. उन्हें वही मिला. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी. रोहित ने कहा, "हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमें वही मिला. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. परिस्थितियों का जल्दी से आकलन करना महत्वपूर्ण है. हम पुरानी प्लेइंग 11 के साथ खेल रहे हैं. वर्तमान में रहना और अन्य चीजों के बारे में चिंता न करना महत्वपूर्ण है."
It's the battle of the Asian giants 🇮🇳🇧🇩
— ICC (@ICC) June 22, 2024
Bangladesh have won the toss and elected to field first against India.#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/TOLzO0LhLp pic.twitter.com/R2bGnpBek9
भारतीय टीम की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश टीम की प्लेइंग 11- तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
भारतीय टीम अपने ग्रुप में अभी दूसरे वन पर है. अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के और भी करीब पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट भारत से ज्यादा है. अगर आज भारत बड़े अंतर से जीत हासिल करता है तो उसके रन रेट में भी सुधार होगा. ऐसे में जरूरी है कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के सामने एक बड़ा टारगेट देना होगा.