menu-icon
India Daily

IND vs BAN, T20 WC: संजू को मौका, दुबे की छुट्टी! बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI

सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत के बावजूद अभी तक इंपैक्ट पारी नहीं खेली है. दोनों ने स्टार्ट ठीक किया है लेकिन बढ़ा स्कोर नहीं बना पाए है. आज के मैच में शिवम दुबे को ड्रॉप किया जा सकता है. शिवम दुबे को पावर-हिटिंग के लिए चुना गया था. आईपीएल में फॉर्म में चल रहे दुबे टी20 वर्ल्ड कप में एक-एक रन के लिए जूझ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team India
Courtesy: Social Media

सुपर-8 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच  केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार आमने-सामने होंगे. दोनों टीम पहली बार टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भिड़ी थी, लेकिन शनिवार का मैच काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि दोनों टीमें शनिवार को सुपर आठ मुकाबले में भिड़ेंगी. भारत सुपर-8 का पहला मैच में अफगानिस्तान को हरा चुका है. दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगा. 

सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत के बावजूद अभी तक इंपैक्ट पारी नहीं खेली है. दोनों ने स्टार्ट ठीक किया है लेकिन बढ़ा स्कोर नहीं बना पाए है. आज के मैच में शिवम दुबे को ड्रॉप किया जा सकता है. शिवम दुबे को पावर-हिटिंग के लिए चुना गया था. आईपीएल में फॉर्म में चल रहे दुबे टी20 वर्ल्ड कप में एक-एक रन के लिए जूझ रहे हैं. दुबे के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण संजू सैमसन को मध्य क्रम में मौका मिल सकता है.

पिछले मैच में हार्दिक का चला बल्ला

अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी भारत के लिए काफी पॉजीटिव साइन है. अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हार्दिक का फॉर्म भारत के अभियान के लिए काफ़ी अहम है. गेंदबाजी के मोर्चे पर संतुलन बरकरार है. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप के साथ हार्दिक तेज गेंजबाजी का मोर्चा संभाले हुए हैं. स्पिनर में कुलदीप यादव ने प्रभाव डाला है. कैरेबियाई विकेट स्पिनरों के लिए अनुकूल हैं. 

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. उनकी बल्लेबाजी की समस्या बनी हुई है, पावर-हिटर की कमी और ओपनर लिटन दास और तंजीद खान के खराब प्रदर्शन के कारण टीम मुश्किल में है. 

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली

मध्यक्रम: ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह