IND vs BAN T20 Series: टीम इंडिया अब टी20 सीरीज खेलने को तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर शिवन दुबे चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. शिवम दुबे को बैक (पीठ) इंजरी के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में दुबे की चोट की जानकारी दी और बताया कि वो तीन मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने बताया कि दुबे को पीठ में तकलीफ है. हालांकि ये क्लियर नहीं किया कि ये चोट कैसे लगी. टीम इंडिया ग्वालियर में पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर (रविवार) को खेलेगी.
शिवम दुबे की जगह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है. तिलक रविवार की सुबह ग्वालियर में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे शिवम दुबे श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.