menu-icon
India Daily

IND vs BAN: शुभमन गिल ने दिखाया क्यों हैं ODI के नंबर वन बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक-Video

शुभमन गिल के शतक ने भारत को मैच जीताने में भूमिका निभाई, क्योंकि मेन इन ब्लू ने कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के कुछ महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे. गिल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को भारत की ओर से शीर्ष स्थान से हटा दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shubman Gill
Courtesy: Social Media

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच जीत से आगाज की है. इस जीत के हीरो रहे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल. शुभमन गिल ने गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना 8वां वनडे शतक और चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने अपनी टीम को मैच 6 विकेट से जीतने में मदद की. गिल ने हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए थे. उन्होंने 125 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से यह उपलब्धि हासिल की.

गिल के शतक ने भारत को मैच में स्थिर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि मेन इन ब्लू ने कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली , अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के कुछ महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे. गिल ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को भारत की ओर से शीर्ष स्थान से हटा दिया. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

शमी ने दिखाया दम

इससे पहले, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट में वापसी करते हुए पांच विकेट चटकाए. बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदय के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 228 रन बनाए. शमी ने इस दिन अपना 200वां वनडे विकेट भी लिया.

मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर में 228 रन बनाए. टीम के लिए तौहीद हृदोय ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली और 103 रन बनाए. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. 229 रन के टागरेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली.