menu-icon
India Daily

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने पकड़ा एक हाथ से कैच, हैरान रह गए विराट

IND vs BAN: लिटन दास रोहित शर्मा के ऊपर से चौका लगाने की कोशिश की, लेकिन, रोहित ने अपनी छलांग को सही समय पर लगाया और एक हाथ से कैच पकड़ कर बांग्लादेश के स्टार को पवेलियन वापस भेज दिया. सिराज और टीम इंडिया के अन्य प्लेयर रोहित के कैच को देखकर हैरान रह गए. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

IND vs BAN: कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा. चौथे दिन टीम इंड़िया को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को आउट करने के बाद , मोहम्मद सिराज ने स्टार बल्लेबाज लिटन दास को आउट करके भारत को पारी का 5वां विकेट दिलाया. सिराज की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल का कैच पकड़ा. 

लिटन दास रोहित शर्मा के ऊपर से चौका लगाने की कोशिश की, लेकिन, रोहित ने अपनी छलांग को सही समय पर लगाया और एक हाथ से कैच पकड़ कर बांग्लादेश के स्टार को पवेलियन वापस भेज दिया. सिराज और टीम इंडिया के अन्य प्लेयर रोहित के कैच को देखकर हैरान रह गए. 

हैरान रह गए विराट कोहली

कैच पकड़ने के बाद रोहित शर्मा ने भी जश्न मनाया. कैच पर रिएक्ट करते हुए शुभमन गिल ने अविश्वास में अपने सिर पर हाथ रख लिया. सिराज भी विकेट का जश्न मनाते हुए हैरान दिखे. यहां तक ​​कि विराट कोहली भी रोहित के कैच को देखकर हैरान रह गए. यह सिराज के लिए मैच का पहला विकेट था, जो पहले ही अपना खाता खोल चुके थे, लेकिन बांग्लादेश द्वारा डीआरएस रेफरल के कारण अंपायर का फैसला पलट गया. 

भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन, दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण मैच के ड्रॉ होने की संभावना बनी हुई है. दरअसल, पहले दिन भी सिर्फ 38 ओवर का खेल संभव हो पाया था.