menu-icon
India Daily

IND vs BAN: अक्षर पटेल की नहीं हुई हैट्रिक तो मैदान में भी बिफर पड़े रोहित, वीडियो में देखें कैसे खुद को देने लगे 'गाली'?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप-स्टेज मैच में अक्षर पटेल ने सनसनीखेज गेंदबाजी की. अपने पहले ही ओवर में अक्षर ने बल्लेबाज तनजीद हसन और मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर को तीसरा विकेट लेने का बेहतरीन मौका देने के लिए तीन स्लिप फिल्डर लगाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

अक्षर पटेल अपने पहले वनडे हैट्रिक से चूक गए. रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान सा कैच टपका दिया.  कैच छोड़ने के बाद रोहित हताश होकर मैदान पर गिर पड़े. रोहित के छोड़े गए कैच ने स्पिनर अक्षर पटेल को वनडे क्रिकेट में उनकी पहली हैट्रिक लेने से वंचित कर दिया.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले ग्रुप-स्टेज मैच में अक्षर पटेल ने सनसनीखेज गेंदबाजी की. अपने पहले ही ओवर में अक्षर ने बल्लेबाज तनजीद हसन और मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर को तीसरा विकेट लेने का बेहतरीन मौका देने के लिए तीन स्लिप में गेंदबाज़ी की.

रोहित और शुभमन गिल ने पहली और दूसरी स्लिप पर कब्जा किया, जबकि श्रेयस अय्यर लेग स्लिप की स्थिति में खड़े थे. अक्षर ने बांग्लादेश को परेशान कर रखा था, उन्होंने एक और शानदार गेंद फेंकी जो ऑफ के बाहर थी, जैकर अली के बाहरी किनारे पर लगी. गेंद का मोटा किनारा सीधे पहली स्लिप में गया, जहां भारतीय कप्तान खड़े थे. रोहित के पास गेंद को अपने बाएं तरफ पकड़ने के लिए पूरा समय था, लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया.

गाली देने लगे रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने हताश होकर अपना दाहिना हाथ जमीन पर पटका और फिर खुद को गालियां देनी शुरू कर दीं. भारत ने मैच के शुरूआती ओवरों में बांग्लादेश पर हावी हो गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने पहले कुछ ओवरों में दबदबा बनाया. शमी गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन थे, जिन्होंने अपनी गति और सीम मूवमेंट से शीर्ष क्रम को परेशान किया. अक्षर गेंदबाजी आक्रमण में पहले बदलाव के रूप में आए और तेज गेंदबाजों के बाद अच्छा प्रदर्शन जारी रखा.