IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का पंजा, जड्डू के साथ खास क्लब में हुए शामिल

मोहम्मद शमी ने गुरुवार को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में 200 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने का शानदार मुकाम हासिल किया. ऐसा करके शमी सबसे तेज़ मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं,

Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. शमी ने फिर से दिखाया है कि उनमे अभी भी क्रिकेट बची है.  उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंजबाज बन गए हैं. इससे पहले जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लिए थे. 

मोहम्मद शमी ने गुरुवार को दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में 200 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने का शानदार मुकाम हासिल किया. ऐसा करके शमी सबसे तेज़ मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं, उन्होंने अजीत अगरकर का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ दिया है जिन्होंने 133 मैचों में यह कारनामा किया था. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब  वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज हैं. वह पाकिस्तान के दिग्गज सकलैन मुश्ताक के साथ ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए.

 शमी ने जब पांच विकेट लिए तो वह यहीं नहीं रुके और अपने दोनों हाथ आसमान की ओर उठाकर इसका जश्न मनाया तो उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगा लिया. यह शमी का ICC इवेंट में 60वां वनडे विकेट था, जो एक भारतीय गेंदबाज द्वारा लिया गया सर्वाधिक विकेट है क्योंकि उन्होंने जहीर खान के 59 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. शमी ने ICC ODI इवेंट्स में सिर्फ 19 मैचों में 15.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से ये 60 विकेट लिए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/36 रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज द ओवल 2013
5/53 मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश दुबई 2025 *
4/38 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया ढाका 1998
4/45 जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे कोलंबो आरपीएस 2002