menu-icon
India Daily

पहले तूफानी बैटिंग, फिर घातक बॉलिंग के सामने पस्त हुए बांग्लादेशी, रोहित सेना को मिला इतने रन का टारगेट

IND vs BAN Kanpur Test Day 5:  भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहा है. खेल का आज 5वां यानी आखिरी दिन है. भारत को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs BAN Kanpur Test Day 5
Courtesy: Twitter

IND vs BAN Kanpur Test Day 5: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क में चल रहा है. भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. पहली पारी में 233 रन बनाने के बाद वो दूसरी पारी में महज 145 रनों पर सिमट गई है. भारत को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला है. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में आर अश्विन ने 3, रवींद्र जडेजा ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 3 और आकाशदीप ने 1 शिकार किया. नीचे जानिए पिछले 4 दिनों में क्या-क्या हुआ?



कानपुर टेस्ट में डे बाय डे दिन क्या-क्या हुआ?

पहला दिन- कुल 35 ओवर का खेल हुआ था, बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 103 रन बनाए थे.  

दूसरा दिन और तीसरा- बारिश के चलते दो दिन खेल रुका रहा. इस दौरान एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.

चौथा दिन- इस दिन थोड़ा देर से शुरू हुआ. बांग्लादेश को भारत ने 233 रनों पर समेट दिया.

चौथे दिन और क्या हुआ- टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 285 रन पर पारी घोषित की. लिहाजा 52 रनों की लीड मिली और दिन खत्म होने तक रोहित सेना ने 26 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे.

5वें दिन क्या हुआ?- 5वें दिन भारत ने कमाल की गेंदबाजी की. बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई और उसने 120 रनों में अपने 9 विकेट खो दिए. भारत को 95 रनों का टारगेट मिला है.

दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.