menu-icon
India Daily

Ind vs Ban, Champions Trophy 2025: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ करेगी आगाज, कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेगी. रविवार को दुबई में उनका मुकाबला फॉर्म में चल रही पाकिस्तान से होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs BAN
Courtesy: Social Media

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की आगाज करेगी. टीम पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप से केवल दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं, इसलिए ग्रुप स्टेज का प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेगी. रविवार को दुबई में उनका मुकाबला फॉर्म में चल रही पाकिस्तान से होगा.

अब इस मैच को लेकर फैंस जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये मैच कहा लाइव देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? भारत-बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

कब और कहा देखें लाइव टेलीकास्ट?

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे होगा और टॉस 2 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर किया जाएगा. आप पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच को जियो हॉटस्टार पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं.

भारत और बांग्लादेश के लिए पूरी टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , केएल राहुल , ऋषभ पंत , हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर , कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा , वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

भारत की संभावित XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह.