IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली से स्पेशल गिफ्ट पाकर खुश हुए शाकिब, खिल गया चेहरा
IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. कानपुर में टेस्ट जीतने के बाद कोहली उनके पास पहुंचे और चेहरे पर मुस्कान ला दी.
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा किया. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट हुआ जिसमें रोहित सेना ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस सीरीज में विराट का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला. कानपुर में जब भारत ने जीत दर्ज की तो उसके बाद कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
दरअसल, विराट कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. हर एक फैंस का सपना है कि कोहली उन्हें ऑटोग्राफ या उनकी किट से जुड़ी कोई भी चीज दें. कोहली ने कानपुर टेस्ट में मिली जीत के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का दिन बना दिया. उन्होंने शाकिब को एक खास गिफ्ट दिया है. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
शाकिब को मिला विराट का ऑटोग्राफ वाला बैट
शाकिब अल हसन ने टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो करियर का आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं, जिस पर सस्पेंस बना हुआ है. इसलिए माना जा रहा है कि कानपुर में उनका आखिरी टेस्ट रहा. इस मौके पर कोहली ने उन्हें बधाई दी और अपने ऑटोग्राफ वाला बैट गिफ्ट किया. इस स्पेशल मोमेंट में शाकिब का चेहरा खिल गया.
लाखों-करोड़ों में जा सकती है बल्ले की कीमत
विराट कोहली ने जो बल्ला शाकिब को दिया है उसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इस बात का अंदाजा केएल राहुल के ऑक्शन से लगाया जा सकता है, जहां विराट की जर्सी 40 लाख और ग्लव्स 28 लाख रुपये में बिके थे. ऐसे में उनके बैट की कीमत लाखों-करोड़ों में जा सकती है.
कैसी रही कोहली की वापसी?
दरअसल, विराट ने लगभग 9 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. इसी साल जनवरी में कोहली ने आखिरी टेस्ट खेला था, उनकी वापसी पर सबकी नजर थी. वो चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में 6 जबकि दूसरी इनिंग में 17 रन किए थे. लेकिन कानपुर में कोहली का बल्ला चला. कोहली ने पहली पारी में 47 जबकि दूसरी पारी में 29 रन बनाए.