IND vs BAN 2nd T20I: गेंदबाज या फिर बैटर? दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच किसे देगी मदद?

IND vs BAN 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यहां चौके-छक्कों की बारिश होने की उम्मीद है, क्योंकि पिच से बल्लेबाजों को फायदा मिलता है.

Twitter
India Daily Live

IND vs BAN 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टी20 मैच ग्वालियर में खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी. अब दिल्ली में सूर्या ब्रिगेड जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं बांग्लादेश की नजर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. आइए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जान लेते हैं.

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट?

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है.  यहां की पिच सूखी रहती है और छोटे बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच पर स्पिनरों को भी मदद मिलने लगती है, जिससे खेल में एक और दिलचस्प मोड़ आ सकता है.

चेज करने में फायदा

इस मैदान पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है, ताकि विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोका जा सके. फिर आसानी से चेज किया जाए.



अब तक कितने टी20 मैच हुए?

अरुण जेटली स्टेडियम ने अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 3 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 4 मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के नाम रहे. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है. आंकड़े बता रहे हैं कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक रहती है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI

लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम