menu-icon
India Daily

Ind vs Ban 1st Test: चेन्नई में पंत-गिल ने बांग्लादेश के उड़ाए होश, जड़ा शानदार शतक

Ind vs Ban 1st Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट में प्रचंड बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 287 रन बनाया हैं. बांग्लादेश के सामने 515 रनों का टागरेट है. ऋषभ पंत के बाद शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 5वां और करियर का 12वां शतक है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ind vs Ban 1st Test
Courtesy: Social Media

भारत ने चेन्नई टेस्ट में प्रचंड बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 287 रन बनाया हैं. बांग्लादेश के सामने 514 रनों का टागरेट है. ऋषभ पंत के बाद शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 5वां और करियर का 12वां शतक है.

शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है. इसके लिए उन्होंने 161 गेंदों का सामना किया. ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 5वां और करियर का 12वां शतक है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका ये तीसरा शतक है. इस शानदार सेंचुरी के साथ उन्होंने एक और कारनामा किया. टेस्ट क्रिकेट में गिल ने पहली बार एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक लगाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में पंत की धमाकेदार वापसी

शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. गिल 176 गेंदों में 119 रन बनाकर नाबाद रहे. टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पंत ने 128 गेंदों में 109 रन बनाए. इसके पहले ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की. ऋषभ पंत ने 124 गेंद में टेस्ट करियर का छठा शतक लगा दिया है. दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद यह उनका पहला टेस्ट है. इस शतक के साथ पंत ने धोनी की बराबरी भी कर ली है. अब पंत धोनी के साथ 6 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.  

दूसरे दिन भारत ने 3 विकेट पर 81 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पंत और गिल ने बड़ी आसानी से रन बटोरे. दोनों ने कई कमाल के शॉट्स खेले. इसके पहले बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 पर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से सबसे ज्यादा शाक‍िब अल हसन (32) ने सर्वाध‍िक रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बैटिंग को तहस-नहस कर दिया.