Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर और स्टाइलिश बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा धमाका किया है. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 13 रन बनाते ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट की हिस्ट्री बदल दी. अब रहीम अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर रहे तमीम इकबाल को पछाड़ा है.
🚨 Mushfiqur Rahim is now Bangladesh's highest run scorer in international cricket.🔥 pic.twitter.com/evYlB3pUP0
— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) September 21, 2024
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 446 मैचों में 14701 रन किए हैं. इस लिस्ट में महमूदुल्लाह रियाद और लिटन दास का नाम भी है.
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन
1. मुशफिकुर रहीम - 464* मैचों में 15205 रन
2. तमीम इकबाल - 387 मैचों में 15192 रन
3. शाकिब अल हसन - 446* मैचों में 14701 रन
4. महमूदुल्लाह रियाद - 420 मैचों में 10694 रन
5. लिटन दास - 224* मैचों में 7183 रन
चेन्नई टेस्ट का हाल क्या है?
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का टारगेट है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 149 पर समेट दिया था, फिर दूसरी पारी में 287 रन बनाए और 515 का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 4 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं. अभी उसे जीत के लिए 346 रन और चाहिए. वहीं भारत को जीत के लिए 6 विकेट लेना होंगे.