menu-icon
India Daily

IND vs BAN 1st Test: Mushfiqur Rahim के जैसा कोई नहीं, चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के लिए रचा इतिहास

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए पिछले 19 साल से क्रिकेट खेल रहे मुशफिकुर रहीम ने बड़ा धमाका किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mushfiqur Rahim
Courtesy: Twitter

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर और स्टाइलिश बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा धमाका किया है. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 13 रन बनाते ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट की हिस्ट्री बदल दी. अब रहीम अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर रहे तमीम इकबाल को पछाड़ा है.

चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ खेल रहे मुश्फिकुर रहीम के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 15205 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.  वे तीनों फॉर्मेट में 20 शतक और 82 फिफ्टी जमा चुके हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम था, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के 387 मैचों में 15,192 रन बनाए थे. 



बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 446 मैचों में 14701 रन किए हैं.  इस लिस्ट में महमूदुल्लाह रियाद और लिटन दास का नाम भी है.

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

1. मुशफिकुर रहीम - 464* मैचों में 15205 रन
2. तमीम इकबाल - 387 मैचों में 15192 रन
3. शाकिब अल हसन - 446* मैचों में 14701 रन
4. महमूदुल्लाह रियाद - 420 मैचों में 10694 रन
5. लिटन दास - 224* मैचों में 7183 रन

चेन्नई टेस्ट का हाल क्या है?

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का टारगेट है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 149 पर समेट दिया था, फिर दूसरी पारी में 287 रन बनाए और 515 का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 4 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं. अभी उसे जीत के लिए 346 रन और चाहिए. वहीं भारत को जीत के लिए 6 विकेट लेना होंगे.