menu-icon
India Daily

IND vs BAN 1st Test: भारत ने 280 रनों से जीता चेन्नई टेस्ट, ये दिग्गज बना हीरो

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 280 रन से जीत लिया है. 515 रन चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs BAN 1st Test India beat Bangladesh
Courtesy: Twitter

IND vs BAN 1st Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में भारत ने 515 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 234 रनों पर सिमट गई और 280 रनों से मैच गंवा दिया. सीरीज का दूसरा 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 

चेन्नई में 280 रनों से मिली जीत के हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 113 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बांग्लादेश का खेल खत्म कर दिया. 

मैच का लेखा जोखा

भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. फिर मेहमान टीम को 149 पर समेटा था. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बढ़िया बैटिंग की और 287 रन कूटकर बोर्ड पर 515 रनों का टारगेट सेट किया. बांग्लादेश टीम चेन्नई में पूरी तरह बैकफुट पर दिखी. पहली पारी में उनसे 149 रन बनाए थे, फिर दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और मैच हार गई.