IND vs BAN 1st Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में भारत ने 515 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 234 रनों पर सिमट गई और 280 रनों से मैच गंवा दिया. सीरीज का दूसरा 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
Also Read
The Chennai boy R Ashwin wraps up the game early on Sundayhttps://t.co/i7S5QqEZ4M #INDvBAN pic.twitter.com/QnHIHLij83
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2024
चेन्नई में 280 रनों से मिली जीत के हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 113 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बांग्लादेश का खेल खत्म कर दिया.
Victory by 2⃣8⃣0⃣ runs in the 1st Test in Chennai 🙌#TeamIndia take a 1⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wVzxMf0TtV
मैच का लेखा जोखा
भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. फिर मेहमान टीम को 149 पर समेटा था. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बढ़िया बैटिंग की और 287 रन कूटकर बोर्ड पर 515 रनों का टारगेट सेट किया. बांग्लादेश टीम चेन्नई में पूरी तरह बैकफुट पर दिखी. पहली पारी में उनसे 149 रन बनाए थे, फिर दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
📽️ WATCH
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
The dismissal that completed five-wicket haul number 37 in Test Cricket for @ashwinravi99 👏👏#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tDKMeNn33O