menu-icon
India Daily

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट जीतते ही इतिहास रच देगी रोहित सेना, पहली बार होगा ये कमाल  

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. जानिए कैसे...

auth-image
Edited By: India Daily Live
 IND vs BAN 1st Test
Courtesy: Twitter

IND vs BAN 1st Test: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि टीम इंडिया करीब 45 दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. 19 सितंबर से बांग्लादेश से खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपना-अपना स्क्वाड भी जारी कर दिया है. पहला मुकाबला चेन्नई में होगा, जो 19 से 23 सितंबर तक चलेगा. इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी.

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अब तक 579 टेस्ट खेले, जिनमें से 178 टेस्ट जीते और इतने ही हारे हैं. 212 टेस्ट ड्रॉ रहे. ये आंकड़े बताते हैं कि अभी हार-जीत की संख्या बराबर है. बस एक जीत दर्ज करते ही भारत की जीत का आंकड़ा ज्यादा हो जाएगा.

इस तरह इतिहास रचेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने अगर चेन्नई टेस्ट जीत लिया तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब हार के मुकाबले जीत की संख्या ज्यादा होगी. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.



टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले देश

  1. ऑस्ट्रेलिया- 866 मैचों में 414 जीते और 232 हारे. 218 ड्रा रहे और 2 मैच टाई हुए.
  2. इंग्लैंड- 1077 मैचों में 397 टेस्ट जीते, जबकि 325 हारे. 355 ड्रा रहे.
  3. वेस्टइंडीज- 580 टेस्ट मैचों में 183 जीते, जबकि 214 हारे. 182 ड्रा रहे और 1 टाई हुआ.
  4. साउथ अफ्रीका- 466 मैचों में 179 जीते, जबकि 161 हारे, 126 मैच ड्रा रहे.
  5. भारत- टीम इंडिया ने 579 मैचों में 178 जीते, इतने ही हारे. 222 मैच ड्रा रहे. 1 टाई हुआ.


पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.