IND vs BAN 1st T20I: ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. यह पिच 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी कर रही है, और फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी के मन में एक ही सवाल है कि यहां की पिच कैसी (Gwalior Pitch Report) होगी. यहां गेंदबाजों को मदद मिलेगी या फिर बल्लेबाज धमाल मचाएंगे. आइए जानते हैं.
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि 'जून में यहां खेले गए 12 मैचों में टीमों ने चार बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है. यहां की पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार रही हैं और रविवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.'
Gearing 🆙 in Gwalior with radiant rhythm and full flow 👌👌 #TeamIndia hone their fielding skills ahead of the #INDvBAN T20I series opener 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RjbUb7scXe
— BCCI (@BCCI) October 4, 2024
प्रैक्टिस से भी पिच का अंदाजा लगाया गया
टीम इंडिया (Team India) ने ग्वालियर पहुंच चुकी है. प्रैक्टिस सेशन भी हुआ. जिसमें टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल हार्दिक पांड्या के साथ नजर आए. पांड्या अपने एक्शन पर फोकस कर रहे थे साथ में कोच का ध्यान उनके रन अप पर था. इसके अलावा मयंक यादव और अर्शदीप समेत बाकी प्लेयर्स पर भी गेंदबाजी कोच का ध्यान बाद में गया.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.