menu-icon
India Daily

टी20 में भारत के सामने कहीं नहीं टिकता बांग्लादेश, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

IND vs BAN Head To Head Record: टी20 फॉर्मेट में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम बेहद कमजोर दिखती है. आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि जब-जब यह दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो भारत ने जलवा दिखाया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs BAN 1st T20I
Courtesy: twitter

IND vs BAN Head To Head Record: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला 6 अक्टूबर यानी आज ग्वालियर में शुरू होगा. इस मैच से पहले भारत ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. फैंस को उम्मीद है कि सूर्या की कप्तानी में मेन इन ब्लू इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश कहीं नहीं टिकती.

टी-20 में भारत-बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को केवल 1 जीत मिली है. आखिरी टी-20 मुकाबला हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया था.



श्रीलंका को हराकर आ रही टीम इंडिया

भारत ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था, और इस फॉर्म को वो बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी.

शिवम दुबे इंजर्ड, तिलक वर्मा की एंट्री

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. तिलक वर्मा को उनकी जगह शामिल किया गया है. तिलक ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था.

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।

बांग्लादेश- लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब.

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालयिर में 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा
दूसरा टी20- दिल्ली में 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा.
तीसरा टी20- हैदराबाद में 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा.