IND vs BAN, 1st T20: ग्वालियर में गरजे भारतीय शेर, बांग्लादेश को किया ढेर

IND vs BAN, 1st T20: भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत की युवा टीम में अपना दम दिखाया. बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने इस टारगेट को 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

IND vs BAN, 1st T20: भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत की युवा टीम में अपना दम दिखाया. बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने इस टारगेट को 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने भारत को 128 रनों का टागरेट दिया. इस टारगेट का भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली.  उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स लगाए. नीतीश कुमार  15 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 रन.  संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर उनके बराबर ही 29 रन बनाए. हालांकि दोनों अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. इसके पहले भारतीय ओपनरों ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. टीम के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए. अभिषेक शर्मा ने 7 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए. संजू ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. 

भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले. वहीं 3 साल बाद टीम में लौटे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कहर बरपाया. उनहोंने भी 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ऑउट किया. मयंक यादव, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट लिया. मयंक का यह डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट लिया और एक मेडन ओवर भी निकाला.

बांग्लादेश टीम की प्लेइंग 11

लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम .

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.