IND vs AUS: 'शॉट नहीं लग रहा है क्या' सैम कोंस्टास के साथ यशस्वी जायसवाल ने की स्लेजिंग, देखें वीडियो
IND vs AUS: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सैम कोंस्टास के साथ स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए. जायसवाल ने इस दौरान कोंस्टास का मजाक भी उड़ाया.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से ही वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. कोंस्टास कई बार भारत के खिलाड़ियों के साथ भिड़ चुके हैं लेकिन अब उनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी भा स्लेजिंग करते हुए नजर आए हैं.
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्लेजिंग करते हुए देखा गया. जायसवाल ने इसी के साथ सैम का मजाक उड़ाया. बता दें कि इसी मैच के पहले दिन के दौरान कोंस्टास जसप्रीत बुमराह से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी भी उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने की स्लेजिंग
दरअसल, कोंस्टास आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और वे सिडनी में भी ऐसी ही बैटिंग करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, उनके बल्ले से बड़े शॉट्स नहीं निकल रहे थे. तभी जायसवाल उनका मजाक उड़ाने लगे और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और कोंस्टास शॉट्स लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में यशस्वी को कहते हुए सुना गया कि "क्या हुआ कोंस्टास शॉट नहीं लग रहा है क्या. कोई बात नहीं." दरअसल, जब भारत की टीम बल्लेबाजी करती हैं तो कोंस्टास भी कुछ इसी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के साथ स्लेजिंग करते हुए दिखाई देते हैं.
गेंद के साथ भारत की बेहतरी गेंदबाजी
इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी तो बुरी तरह से फ्लॉप रही लेकिन गेंदबाजों ने एक बार फिर से उम्मीद जगाई है. टीम इंडिया के बॉलर्स ने कंगारू टीम के बल्लेबाजों को घुटने के बल ला दिया है. मेजबान टीम के खिलाड़ी भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
कंगारू टीम ने 100 रनों के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए हैं और उनकी आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है. इसी के साथ अंतिम टेस्ट मैच में मेन इन ब्लू जबरदस्त वापसी करती हुई दिखाई दे रही है.