menu-icon
India Daily

Video: 4,4,4,0,4...यश्सवी जायसवाल ने पहले ओवर में कूटे 16 रन, कांप गया कंगारू गेंदबाज

यशस्वी जायसवाल की शुरुआत शानदार रही. उन्होंने शुरुआती ओवर में स्टार्क पर 16 रन बनाए. टीम इंडिया अब आक्रमक क्रिकेट खेल रही है. भारतीय बैटर खुलकर खेल रहे हैं, इससे कंगारू गेंदबाज थोड़े डरे हुए हैं. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jaiswal
Courtesy: Social Media

सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी इनिंग शुरू हो गई है. पहले ओवर में ही ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर अटैक कर दिया है. यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. उन्होंने पहला ओवर में 16 रन कूट डाले. मिचेल स्टार्क के ओवर नें उन्होंने चार शानदार चौके लगाए. 

यशस्वी जायसवाल की शुरुआत शानदार रही. पहली पारी में भारत में इसी बात की कमी थी. उन्होंने उस शुरुआती ओवर में स्टार्क पर 16 रन बनाए. ऐसा लगता है कि वह इसी तरह खेलेंगे और यह देखना दिलचस्प होगा. खराब लेंथ के गेंदों पर जायसवाल ने ऑफ साइड में चौका मारा. टीम इंडिया अब आक्रमक क्रिकेट खेल रही है. भारतीय बैटर खुलकर खेल रहे हैं, इससे कंगारू गेंदबाज थोड़े डरे हुए हैं. 

गेंदबाजों ने करा दी वापसी

सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन चाय के समय मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर रोक दिया. भारत ने पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल की. ​​जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए, लेकिन लंच के बाद सिर्फ़ एक ओवर फेंकने के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. ब्यू वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 रनों की पारी खेली.

भारत की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन भारत को मात्र 185 रनों पर ढेर कर दिया था. स्कॉट बोलैंड ने भारतीय लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया. सभी बल्लेबाज पहले दिन स्ट्रगल करते दिखे.  ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने 40 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 26 और जसप्रीत बुमराह ने भी 22 रनों की पारी खेली. विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए थे.