IND vs AUS Women 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर है. टेस्ट, वनडे के बाद फिलहाल टी20 सीरीज जारी है. जिसका फाइनल मुकाबला आज शाम 7 बजे से शुरू होना है. यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, आज भी टीम जीतेगा, वह सीरीज की विजेता कहलाएगी. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. आइए हम संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अब तक 33 टी-20 मैच हुए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 24 जबकि भारत को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है. 1 मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला. टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 2 टी-20 मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 196 रन का हाई स्कोर बनाया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच होने वाले इस टी20 मुकाबले को आप स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होगी.
डी बाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. यहां स्पिन और तेज दोनों तरह के गेंदबाजों को मदद मिलती है. अगर इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 170 से 180 रन का स्कोर बना दिया तो इसे चेज करना मुश्किल होता है, क्योंकि दूसरी इनिंग में स्पिनर हावी हो जाते हैं.
स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह और तितास साधु.
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ और मेगन शुट्ट.