menu-icon
India Daily

IND-W vs AUS-W: मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और क्या है पिच रिपोर्ट? एक क्लिक में जानें

IND-W vs AUS-W: आज, 11 दिसंबर को भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भिड़ेगी. पर्थ के WACA ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मैच में तेज़ गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. उछाल के कारण बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाना कठिन हो सकता है. भारत को व्हाइटवाश से बचने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
IND vs AUS Women 3rd ODI

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज, 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भिड़ेगी. यह मैच पर्थ के WACA ग्राउंड पर खेला जाएगा. पहले दो मैचों में भारी हार के बाद, कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी जिससे सीरीज में व्हाइटवाश से बच सकें. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम जो वर्तमान में वनडे की डिफेंडिंग चैंपियन है, वह इस मैच में पूरी सीरीज को क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी.

पिच और मौसम रिपोर्ट: पर्थ का WACA ग्राउंड पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, क्योंकि यहां पिच पर ज्यादा उछाल होता है. इससे तेज गेंदबाजों को बढ़त मिल सकती है. बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए समय लेना होगा क्योंकि शुरुआत में पिच पर गेंदबाजी कठिन हो सकती है.

मौसम के अनुसार, पर्थ में आज का दिन बहुत गर्म रहेगा. AccuWeather के मुताबिक, टेम्प्रेचर 39°C तक पहुंच सकता है और आकाश में ज्यादातर साफ रहेगा, केवल 10% बादल होंगे. यहां दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 26 किमी/घंटा की स्पीड से चलेंगी, जिनकी रफ्तार 41 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी:

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला 3rd ODI मैच की लाइवस्ट्रीमिंग 11 दिसंबर को किया जाएगा. यह मैच सुबह 9:50 AM IST पर शुरू होगा, और टॉस सुबह 9:20 AM IST पर होगा. फैंस इसे लाइव स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर देख सकते हैं, या डिज़्नी+ हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं.

संभावित प्लेइंग XI:

भारत महिला: जी.आई. Rodrigues, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, पी.एस. पुनिया, डी.बी. शर्मा, ममता मणि, रेनुका सिंह, सायमा ठाकुर, प्रिया मिश्रा

ऑस्ट्रेलिया महिला: बी.एल. मूनी (विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, ई.ए. पेरी, ए. गार्डनर, ए. सुथरलैंड, जॉर्जिया वोल, टी.एम. मैकग्राथ (कप्तान), के.जे. गार्थ, एम.एल. शुट, ए. किंग, एस. मोलिन्यू

आज के मैच में दोनों टीमें सीरीज में अपनी स्थिति को लेकर पूरी तरह से संजीदा होंगी, और क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.