menu-icon
India Daily

IND vs AUS: तेज गेंदबाज या स्पिनर का होगा बोलबाला, सिडनी में कैसा होगा पिच का मिजाज?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा. सिडनी की पिच आमतौर पर उपमहाद्वीपीय होती है, जहां बल्लेबाज खेल के पहले भाग में रन बना सकते हैं और स्पिनर टेस्ट मैच के दूसरे भाग में खेल में आ सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच 3 जनवरी से शुरू होगा. यह मैच सिडनी में खेला जाएगा. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत को बराबरी करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न में तेज गेंजबाजों को बोलबला रहा. लेकिन सिडनी की पिच थोड़ी अगल है. 

अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर सभी की नजरें हैं. इस पिच के बारे में ये धारणा है कि यहां स्पिनरों के लिए मदद होती है.  लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच पर काफी घास है. अब देखने वाली बात होगी कि मैच के दिन सुबह घास हटाई जाती है या वैसे ही छोड़ दी जाती है. अगर घास रहता है तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. हालांकि फिर भी मैच अगर चौथे या पांचवें दिन तक जाता है तो स्पिन को मदद मिलने के संभावना है. इस मैच में भारत दो स्पिनर के साथ उतर सकता है. 

सिडनी की पिच

सिडनी की पिच आमतौर पर उपमहाद्वीपीय होती है, जहां बल्लेबाज खेल के पहले भाग में रन बना सकते हैं और स्पिनर टेस्ट मैच के दूसरे भाग में खेल में आ सकते हैं. हालांकि, बारिश के कारण, परिस्थितियाँ सामान्य से ज़्यादा तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार हो सकती हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौसम रिपोर्ट

एक्यूवेदर ऐप के अनुसार टेस्ट मैच के पहले चार दिनों में मौसम अच्छा रहने वाला है. हालांकि, टेस्ट मैच के आखिरी दिन और मैच से एक दिन पहले गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. इसलिए, हालांकि विकेट में थोड़ी नमी रह सकती है, लेकिन टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करके रन बनाने की कोशिश कर सकती हैं.

दोनों टीम

भारत टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर , जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रिसिध कृष्णा, शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल , तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा.

ऑस्ट्रेलिया टीम: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श , एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट.