IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. इस श्रृंखला में कंगारू टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में अगर भारत को इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना है, तो उन्हें आखिरी मैच मैच में जीत हासिल करनी होगी.
दोनों टीमों के बीच पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. अंतिम मुकाबले से पहले हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस पर नजर डालने वाले हैं कि आप इसे लाइव कहां पर देख सकते हैं? इसके अलावा मुकाबले की पिच से लेकर दोनों टीमों की संभावित ग्यारह पर नजर डालने वाले हैं.
भारत के लिए पांचवें टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है और युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं. आकाश के स्थान पर हर्षित राणा को टीम में मौका मिल सकता है. राणा पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दिए थे और इसी वजह से उन्हें अंतिम मैच में मौका मिल सकता है.
अगर सिडनी के पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां पर अतिरिक्त उछाल भी देखने को मिलता है. इसके अलावा जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच पर स्पिनर्स के लिए भी मदद मौजूद होगी और वे इसका फायदा उठा सकते हैं. हालाँकि, गेंदबाजों को विकेट प्राप्त करने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.
इस मैच का अगर दर्शकों को आनंद लेना है, तो उन्हें अपनी नींद खराब करनी पड़ सकती है. दरअसल, इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से होगी. सिडनी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी. तो वहीं इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाना है.
भारत की संभावित ग्यारह: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवेन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू बेव्सटर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नैथन लायन.