IND vs AUS: बदतमीजी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई फैंस के जख्मों पर विराट कोहली ने छिड़का नमक, दिला दी 'सैंडपेपर' की याद, देखें Video
IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दैरान विराट कोहली ने शोर मचा रहे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को सैंडपेपर की याद दिला दी.
IND vs AUS: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के समर्थकों को आईना दिखा दिया है. बता दें कि इस दौरे पर कई बार देखा गया है, जब मेजबान टीम के फैंस बत्तमीजी करते हुए नजर आए हैं और अब कोहली ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को सैंडपेपर की याद दिला दी और इसी के साथ उनके जख्मों पर नमक छिड़क दिया है. अगर मैच की बात करें तो इसमें कंगारू टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में मैदान पर मौजूद सभी दर्शक टीम इंडिया के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ऐसे में विराट ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
विराट कोहली ने दिलाई सैंडपेपर की याद
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और इस दौरान उनकी पकड़ मैच पर मजबूत दिखाई दे रही थी. ऐसे में मैदान में मौजूद कंगारू टीम के समर्थक भारत के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ऐसे में कोहली ने अपने पैंट की जेब में हाथ डाला और उसमें से कुछ भी नहीं निकलने का इशारा किया.
इशके बाद वे इशारे से कह रहे थे कि वे बेईमानी करने वाले नहीं हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा करती है. इसी के साथ इस मैच में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे विराट ने करारा जवाब दिया है. इससे पहले भी कोहली कई बार ऐसा कर चुके हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की थी बेइमानी
बता दें कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरान कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में थी. ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं मिल रहे थे, तो उस समय उन्होंने सैंडपेपर का सहारा लिया था ताकि गेंद को रिवर्स स्विंग कराया जा सके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर 2 सालों का बैन लगा था. ऐसे में कोहली ने कंगारू टीम के लोगों को उसी की याद दिलाई है.
Also Read
- कमाई में अपने पति से कम नहीं हैं धनश्री वर्मा, जानें कपल की नेटवर्थ
- IND vs AUS 5th Test Match: भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सिराज-कृष्णा की गेंदबाजी में हुआ ऐसा, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ
- IND vs AUS 5th Test Match: SCG में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों पहनी गुलाबी रंग की जर्सी? जानें क्यों मनाया जाता है 'पिंक डे'