IND vs AUS: टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन हेड के आउट होते ही कोहली ने मनाया धांसू जश्व, वीडियो में देखें 'विराट' सेलिब्रेशन
कोहली ने हेड का विकेट मिलने के बाद आक्रामक जश्न मनाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हेड ने भारत के खिलाफ लगातार रन बनाए और ऐसे में जब हेड का विकेट मिला तो भारत के फैंस भी इसका जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी और आक्रामक बल्लेबाजी और इसी वजह से वे 250 रनों के स्कोर को पार करने में कामयाब रहे. इस मुकाबले से पहले भारत के फैंस को सबसे अधिक चिंता ट्रेविस हेड की थी.
हेड ने भारत के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और 2023 फाइनल में उनके द्वारा खेली गई पारी को भला कौन भूल सकता है. ऐसे में प्रशंसकों का मानना था कि हेड को भारत को जल्दी से जल्दी ऑउट करना चाहिए और टीम इंडिया ने इस बड़े मैच में बिल्कुल ऐसा ही किया और हेड को 50 रनों के भीतर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आक्रामक जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
विराट कोहली का जश्न हुआ वायरल
दरअसल, भारत ने इस मुकाबले में कूपर कोलोनी को शून्य के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद हेड ने मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी. हालांकि, 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को बाहर का रास्ता दिखाया और इसके बाद कोहली ने आक्रामक जश्न मनाया.
कोहली ने हेड का विकेट मिलने के बाद आक्रामक जश्न मनाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हेड ने भारत के खिलाफ लगातार रन बनाए और ऐसे में जब हेड का विकेट मिला तो भारत के फैंस भी इसका जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.
हेड की तूफानी पारी
हेड ने इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी थी लेकिन बीच में चक्रवर्ती आ गए और उन्होंने शुभमन गिल के हाथों कैच ऑउट करा दिया. हेड ने इश मुकाबले में 33 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और छक्के निकले.