menu-icon
India Daily

IND vs AUS: विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की थपथपाई पीठ, मेलबर्न ने दिखा गजब का नजारा

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना 34वां टेस्ट शतक बनाया, जिसके बाद विराट कोहली ने उनकी पीठ थपथपाई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND VS AUS
Courtesy: Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग चल रही है.  स्टीव स्मिथ शतक बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ टेस्ट करियर का 34वां शतक बना चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 11वां शतक जमाया है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना 34वां टेस्ट शतक बनाया, जिसके बाद विराट कोहली ने उनकी पीठ थपथपाई.

ब्रिस्बेन में शतक के साथ फॉर्म में वापसी करने वाले स्मिथ ने नितीश रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर तीन अंकों का आंकड़ा हासिल किया. यह भारत के खिलाफ उनका 11वां टेस्ट शतक था, जो किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक शतक है. जब स्टीव स्मिथ अपने 34वें टेस्ट शतक का जश्न मना रहे थे, तो विराट कोहली उनके पास गए और दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई. स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, IND vs AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट 2024 के दौरान 34वां टेस्ट शतक लगाकर उपलब्धि हासिल की .

स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलियन ने दिन की शुरुआत 311/6 के स्कोर से की. मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग कर रहा है.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 455 रन बना लिए हैं. नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं. स्मिथ ने शानदार पारी खेली और 140 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश दीप ने बोल्ड किया. स्मिथ ने टेस्ट करियर का 34वां शतक बनाया.