IND vs AUS: आउट होने के बाद दर्शक से भिड़े विराट कोहली, सिक्योरिटी गार्ड को करना पड़ा बीच बचाव, Video

IND vs AUS: मेलबर्न के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां विराट कोहली कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस करते नजर आ रहे हैं.विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस हूटिंग करने लगे. टर्नल में कोहली जब लौट रहे थे तब फैंस काफी कुछ बोल रहे थे, किसी बात पर कोहली को गुस्सा आ गया और वे वापस लौटे और फैंस को देखकर बोलने लगे.

Social Media

मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में कोहली फिर से ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट हो गए. इस बीच विवाद उनके पीछे-पीछे चल रहा है. अब विराट एक और विवाद में फंस गए , जब उन्होंने आउट होने के बाद फैंस ले लड़ाई हो गई. 

मेलबर्न के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां विराट कोहली कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस करते नजर आ रहे हैं.विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस हूटिंग करने लगे. टर्नल में कोहली जब लौट रहे थे तब फैंस काफी कुछ बोल रहे थे, किसी बात पर कोहली को गुस्सा आ गया और वे वापस लौटे और फैंस को देखकर बोलने लगे. अगले ही पल वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और वो विराट को अंदर ले गया.

विवादों में विराट कोहली

चौथे टेस्ट की शुरुआत से ही कोहली विवादों में फंसे हुए हैं. पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को कंधा मार दिया था,जिससे काफी बवाल मचा. आईसीसी ने उनकी मैच फीट काट ली. इसके बाद फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की तो फैंस को करारा जवाब दिया. 

विराट ने फिर की पुरानी गलती

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर अपने विकेट गंवा बैठे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 474 रन बनाए, जिसमें तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और स्टीव स्मिथ ने एक और शानदार शतक जड़ा. वहीं, भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली को एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर परेशानी का सामना करना पड़ा.