IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेलते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने एक खास कारनामा किया है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
कोहली ने अर्धशतक लगाते हुए एक ऐसे क्लब में जगह बनाई है, जो अब सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके हैं. दरअसल, कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकऑउट मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने एक नया कीर्तिमान रचा है.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही खास क्लब में जगह बनाई, जो उनसे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है. विराट ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों में एक हजार पूरे लिए हैं और वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले तेंदुलकर और पोंटिंग जैसे दिग्गज भी इस मील के पत्थर को नहीं छू सके हैं लेकिन कोहली ने नया इतिहास लिखा है.
कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और उसके बाद फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टार बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में कोहली ने अपना विराट रूप दिखाया और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के साथ कोहली के मैदान पर होने की वजह से टीम इंडिया मुकाबले में बनी हुई है.
ऑस्ट्रे्लिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद खुद स्मिथ ने अर्धशतक लगाया और फिर एलेक्स कैरी ने भी हॉफ सेंचुरी लगा दी और इसी वजह से कंगारू टीम ने 264 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया.