Video: जसप्रीत बुमराह ने उखाड़ फेंका स्टंप, मेलबर्न में फिर मचाई तबाही

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह कहर बरपा दिया है. पर्थ टेस्ट में 5 विकेट से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में एक 4 विकेट हॉल लिया. फिर गाबा टेस्ट में उन्होंने एक पारी में 6 विकेट लिए और अब मेलबर्न में भी अपना जलवा दिखाया है

Social Media

मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. बुमराह को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है. जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से पंजा खोल दिया है. उन्होंने मेलबर्न में भी पर्थ और गाबा जैसी तबाही मचाई. जसप्रीत बुमराह की दमदार गेंदबाजी के चलते ही टीम इंडिया मेलबर्न की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 234 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब रही. 

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. एक बार फिर से इस सीरीज में पांच विकेट लिए हैं.   मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और 57 रन देकर 5 विकेट लिए. ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी और नाथन लायन का शिकार किया. उनका आखिरी विकेट लायन थे. उनकी लेजर सी गेंद ने लायन का मीडिल स्टंप उखाड़ दिया. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह कहर बरपा दिया है. पर्थ टेस्ट में 5 विकेट से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में एक 4 विकेट हॉल लिया. फिर गाबा टेस्ट में उन्होंने एक पारी में 6 विकेट लिए और अब मेलबर्न में भी अपना जलवा दिखाया है. मेलबर्न की पहली पारी में 4 विकेट के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर मुकाबले में 9 विकेट अपने नाम किए. सीरीज में बुमराह के 30 विकेट हो चुके हैं. 

SENA देश में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

11 - वसीम अकरम

10 - मुथैया मुरलीधरन

9 - जसप्रीत बुमराह*

8 - इमरान खान

7 - कपिल देव