IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शुभमन गिल से हुई बड़ी गलती, अंपायर ने दी चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसी के साथ टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली लेकिन इसके बाद गिल को अंपायर ने चेतावनी जारी की.
IND vs AUS: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उनसे एक बड़ी गलती हुई. इस वजह से उन्हें अंपायर ने चेतावनी दी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छा खेल दिखा रही है.
मुकाबले में भारत ने पहला विकेट आसानी से प्राप्त कर लिया था लेकिन उसके बाद हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और भारत के गेंदबाज दबाव में आ गए थे. हालांकि, इसके बाद स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसी के साथ टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली लेकिन इसके बाद गिल को अंपायर ने चेतावनी जारी की.
शुभमन गिल को मिली चेतावनी
दरअसल, भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत का कोई गेंदबाज उन्हें रोक नहीं पा रहा था. ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के 9वें ओवर में गेंद वरूण चक्रवर्ती को थमाई और इस ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को चक्रवर्ती ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. गिल ने दौड़ लगाते हुए उनका एक बेहतरीन कैच लपका लेकिन इसके बाद गिल को अंपायर से चेतावनी दी.
बता दें कि गिल ने हेड का कैच लेने के बाद तुरंत गेंद को मैदान पर फेंक दिया और इसके बाद उन्हें अंपायर द्वारा चेतावनी दी गई. हेड को अंपायर ने ऑउट करार दिया लेकिन गिल को चेतावनी दी कि वे आगे से ऐसा न करें.
जानें क्या कहता है नियम
अगर कैच लेने की बात करें तो एमसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी फील्डर अगर कैच लपकता है, तो उसे गेंद को अच्छे से पकड़ना होगा और अगर फील्डर भाग रहा है, तो उसे गेंद को उस समय तक हाथ में रखना होगा, जब तक कि वे खुद को पूरी तरह से रोक नहीं लेते हैं. ऐसे में गिल का गेंद को जल्दी से छोड़ना मुश्किल हो सकता है.