IPL 2025

IND vs AUS: बुमराह हुए चोटिल तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में दौड़ पड़ी थी खुशी की लहर, ट्रैविस हेड ने किया बड़ा खुलासा

IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने खुलासा किया है कि जब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई, तो सभी 15 खिलाड़ी बहुत खुश थे. बता दें कि बुमराह सिडनी में दूसरी पारी में गेंदबाजी नही कर सके थे.

Social Media

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से जीत हासिल की है. इसी के साथ उन्होंने इस श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है और WTC 2023-25 के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है. सिडनी में खेले गए अंतिम मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बुरी खबर ये रही कि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नही कर सके.

बुमराह के चोटिल होने की खबर सुनते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कंगारू टीम के सभी खिलाड़ी बहुत खुश थे. अब इसका खुलासा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने खुद किया है. बता दें कि भारत मेजबान टीम को बड़ा स्कोर नही दे सका था और इसी वजह से टीम इंडिया के लिए इस मैच को बचाना और भी मुश्किल हो गया.

ट्रैविस हेड ने किया बड़ा खुलासा

सीरीज में जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हेड ने बताया कि " ये पांच टेस्ट बहुत ही चुनौतीपूर्ण थे. जो खिलाड़ी सभी पांच मैच खेले हैं, वे अब आराम का इंतजार कर रहे होंगे. बुमराह का चोटिल होना और उनका गेंदबाजी न करना निश्चित रूप से हमारे लिए फायदेमंद रहा. मैं ये कह सकता हूं कि हमारे ड्रेसिंग रूम में 15 लोग इस बात से खुश थे कि बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बेहतरीन खेल दिखाते हैं लेकिन हमारी टीम ने इस बार अपना स्तर ऊंचा किया और जीत हासिल की.”

सीरीज में हेड ने बनाए हैं सबसे अधिक रन

मौजूदा सीरीज में ट्रैविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने कुछ मैचों में अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई. हेड ने इस श्रृंखला में 5 मैचों की 9 पारियों में खेलते हुए 56 की औसत के साथ 448 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और एक अर्धशतक निकला है. इसी के साथ वे इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं.