टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मैच पर बारिश का साया है. यह सुपर-8 में दोनों ही टीमों का आखिरी मैच होगा. यह भिड़ंत सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. शहर में कल से बारिश हो रही है. मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. भारत सेफ साइड में है अगर मैच रद्द भी होता है तो ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होगा.
सेमीफाइनल के लिहाज से यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होगा. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद से सारा समीकरण बदल गया है. भारत की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो गई है, जबकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुल गए हैं.
मैच अहम है मैच है ये बात रोहित शर्मा जानते हैं. इसलिए वो किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. टीम कॉम्बिनेशन में भी ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. लेकिन सेंट लूसिया में इस T20 वर्ल्ड कप के दौरान स्कोरिंग रेट 8.92 का रहा है. यहां रन बनते हैं. ऐसे में बैटिंग ऑर्डर को मजबूत करने के बारे में रोहित सोच सकते हैं. पिच के मिजाज के हिसाब से शायद कप्तान टीम में बदलाव करने पर मजबूर हो जाएं. गेंदबाजी के बात करें तो कोई चेंज देखने को नहीं मिलेगा. सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. भारत फिलहाल 3 स्पिनर और 2 स्पेशलिस्ट पेसर के साथ मैदान में है.
टीम इंडिया सेमीफाइनल किससे खेलेगी? इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा. इंग्लैंड ने सुपर-8 के ग्रुप-2 से रविवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था. आज इस ग्रुप की दूसरी टीम का फैसला हो जाएगा. सोमवार सुबह ही इस ग्रुप के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है. इस मैच को जो टीम जीतेगी वह इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में एंटर कर जाएगी.
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज