IND vs AUS: बल्ले से लगते ही तीर की तरह निकली गेंद, नीतीश रेड्डी ने नाथन लियोन को हिला डाला, Video

IND vs AUS: नीतिश रेड्डी ने अपनी इस पारी में कुछ कमाल के शॉट लगाए हैं. नाथन लियोन पर उन्होंने अटैक किया और छक्का जड़ा. आगे की गेंद को रेड्डी ने सामने निकलते हुए स्ट्रेट में छक्का मारा.

Social Media

मेलबर्न टेस्ट में भारत फॉलोऑन के लिए लड़ रही है. यह मुकाबला 26 द‍िसंबर को शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 474 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया था, जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 275 रनों की जरुरत है. नीतिश रेड्डी अभी खेल रहे हैं.

नीतिश रेड्डी ने अपनी इस पारी में कुछ कमाल के शॉट लगाए हैं.  नाथन लियोन पर उन्होंने अटैक किया और छक्का जड़ा. आगे की गेंद को रेड्डी ने सामने निकलते हुए स्ट्रेट में छक्का मारा. गेंद बल्ले से लगते ही तेजी से निकली. नाथन लियोन के सर के उपर से गेंद साइड स्क्रीन पर जाकर लगी. इस छक्के ने लियोन को भी चौंका दिया.  नीतिश रेड्डी 40 रन बनाकर मौजूद हैं.

आज का खेल

आज के खेल के पहले सेशन में टीम इंडिया ने 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया. दोनों के विकेट जल्दी गिर गए. रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. नाथन लायन ने LBW किया. ऋषभ पंत को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया. उन्होंने 28 रन बनाए. 

भारत की बल्लेबाजी फिर फेल

भारत की पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. रोहित शर्मा पैंट कमिंस की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद केएल राहुल भी बोल्ड हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने इंटेंड दिखाया और जायसवाल के साथ मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन एक रन चुराने में रन आउट हो गए. इसके बाद कोहली भी बाहर जाती गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे.